Moto E4 Plus 5000mAH बैटरी के साथ भारत में 9,999 रुपये में हुआ लांच (Moto E4 Plus launched in India)
भारत में मोटो ई 4 प्लस की कीमत, लॉन्च ऑफर
बड़ी बैटरी वाला Moto E4 Plus स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट पर मात्र 9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं । लांच ऑफ़र के तहत फ्लिपकार्ट के माध्यम से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर, खरीदार को, मोटोरोला पल्स 2 हेडसेट जिसकी वास्तविक कीमत 1,599 रुपये हैं वो मात्र 749 रुपये में मिल जायेगा, साथ ही फ्लिपकार्ट smartbuy ब्रांड के उत्पादों पर 20% अतिरिक्त छूट, आइडिया प्रीपेड ग्राहक के लिए 84 जीबी 4G डेटा 84 दिनों के लिए सिर्फ 443 रुपये में और हॉटस्टार प्रीमियम की 2 महीने की मुफ्त सदस्यता कंपनी ग्राहकों को दे रही हैं । कुछ अन्य मोटो स्मार्टफोन्स की तरह ही इस स्मार्टफोन के साथ 4000 रूपए तक की buy back गारंटी की पेशकश कंपनी कर रही है और साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करने पर इस फ़ोन पर 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की और से ग्राहकों को मिल रहा हैं |
Moto E4 Plus स्पेसिफिकेशन
मोटो ई 4 प्लस में 5.5 इंच (720 x 1280 पिक्सल) की एचडी डिस्प्ले हैं जिसके ऊपर 2.5D कर्वेड ग्लास लगा हैं । प्रोसेसर की बात करे तो इसमें 1.3GHz कवाड-कोर मीडियाटेक MTK6737M प्रोसेसर लगा हैं जिसके साथ 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की मेमोरी मिलती हैं जिसको मेमोरी कार्ड के माध्यम से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं
फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा पीछे की और लगा हैं जो की F/2.0 एपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सामने की और , मोटो ई 4 प्लस में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं जिसका एपर्चर F/2.2 हैं साथ ही फिक्स्ड फोकस, एलईडी फ्लैश, और बयूटीफिकेशन जैसे फीचर दिए गए हैं
मोटो ई 4 प्लस की सबसे बड़ी हाइलाइट इसकी 5000mAH की बैटरी है जो की quick चार्ज फीचर के साथ आती हैं, कंपनी ने इवेंट के दौरान यह भी खुलासा किया की मोटो ई 4 प्लस के साथ 10 वाट का चार्जर मिलता हैं जो कुछ ही मिंटो में घंटो इस्तेमाल के लायक फ़ोन को चार्ज कर देता हैं , फ़िंगरप्रिंट सेंसर को होम बटन पर रखा गया है, होम बटन का इस्तेमाल कैपेसिटिव या ऑन स्क्रीन बटन की तरह किया गया हैं यानि आप इसपर अपनी ऊँगली को स्लाइड करके रीसेंट ऐप खोल सकते हैं या बैक जा सकते हैं| साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड का स्लॉट अलग से दिया गया हैं । डिस्प्ले आपको अनलॉक किए बिना नोटिफिकेशन को देखने और जवाब देने सुविधा देता हैं जिससे बैटरी भी काम खर्चा होती है
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करे तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ v4.1, समर्थन शामिल हैं। इसकी मोटाई, चौड़ाई, और लम्बाई क्रमशः 155x77.5x9.55 मिलीमीटर हैं , और स्मार्टफोन का वजन 181 ग्राम है। सेंसर में एक्सीलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर , मैगनेटोमीटर, और प्रोक्सिमिटी सेंसर आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment